Menu
blogid : 1732 postid : 29

हावी होती कट्टरता

dil se
dil se
  • 4 Posts
  • 0 Comment

आज के इस सामाजिक ढांचे में एक बात बड़ी सामान्य हो गयी है की आम जन चाहे वो किसी भी जाति या धर्म का हो, कोई भी अपनी जाति या धर्म के मौजूदा स्वरूप से संतुष्ट नहीं है,किसी को अपनी जाति पर अन्याय दिखता है तो किसी को अपने धर्म पर दुसरे धर्म से खतरा दिखता है,कोई अपनी जाति को दूसरी जाति से पिछड़ा मानता है तो कोई अपने धर्म की कट्टरता से संतुष्ट नहीं है,सभी अपने आप को श्रेष्ठ मानने की मानसिकता में जी रहे है,अपने अच्छे वक्त को याद करते है और मौजूदा हालात पर आह भरते है,एक बात थोडा चिंता पैदा करने वाली है की समाज के सभी वर्गों में खासकर हिन्दुओं में कट्टरता का ग्राफ लगातार बढ रहा है जो हमारे स्वस्थ समाज के लिए उचित नहीं है!
मेरे मित्र अजान के अब्बा अपनी जवानी के समय से पाकिस्तानी टीम के समर्थक एवं प्रसंशक है फिर चाहे उसका मैच इंडिया के साथ हो या केन्या के साथ,पाकिस्तान के हर मैच में उनके ड्राइंग रूम में लडको की फ़ौज के साथ उनका पोता भी साथ रहता है,इस बार के आई पी एल में पाकिस्तानी खिलाडियों को नहीं लेने पर उनकी प्रतिक्रिया बेहद गुस्से की थी उनके लिहाज से अब आई पी एल में मजा नहीं आने वाला था,सचिन ने जब सईद अनवर का रिकार्ड तोड़कर २०० रन बनाये तो उनकी पहली प्रतिक्रिया थी की अब आफरीदी तोड़ेगा ये रिकार्ड, मुसलमानों से जुड़े हुए किसी भी मुद्दे पर वो बेबाक और दो टूक राय रखते है, सानिया और शोएब की शादी का जब विरोध हो रहा था तो वो बोले की ये तो दो मुल्को के मुसलमानों का मसला है इसमें हिन्दुओं का क्या लेना देना ये लोग क्यों उछल-कूद मचा रहे है !
मुझसे बात करने में वो अपनी भड़ास निकालने लगते है,अशिक्षा, मुसलमानों के पिछड़ेपन पर वो दो टूक सिर्फ कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते है,उनके मुताबिक आजादी के बाद मुसलमानों को उनका वाजिब हक नहीं दिया गया,जिसके वो काबिल थे,उनको साजिश के तहत तरक्की से महरूम रखा गया और हिन्दुओं को आरक्षण देकर तरक्की का हर मौका दिया गया !कश्मीर और गुजरात में मुसलमानों पर जुल्म हुआ है इसी वजह से हिन्दुस्तान में आतंकवाद है,एक दिन मेरे सामने अपने दादा जान को गुस्से में देखकर उनके ११ साल के पोते ने उनसे पूछा की अल्लाह ने ये हिन्दुओं को क्यों बनाया !
अब दूसरी तरफ अग्रवाल जी मुझे बता रहे थे की मैंने अपनी १४ साल की बेटी को मोबाइल देते वक्त समझा दिया था की मुस्लिम लडको से कभी दोस्ती मत करना, ये लोग हिन्दू लड़कियों पर जादू टोने करा कर उनसे दोस्ती करते है, इनके धर्म में गैर मुस्लिमो के साथ गलत करना जायज़ है लिहाजा इनसे जिंदगी भर दुरी बना कर रहो और अपनी सहेलियों को भी बता कर चलो !कुछ ऐसा ही उन्होंने अपने १७ साल के लड़के को भी समझाया हुआ है की अपनी बहन पर नजर रखो और मुस्लिम लडको से दोस्ती बेहद जरुरी होने पर ही करो, लेकिन कभी विश्वास मत करो,कभी घर मत लाओ,और अपने धर्म की कभी बुराई मत सुनो !
अग्रवाल जी मुस्लिमो के मुद्दों पर संवेदनशील है उनके हिसाब से मुस्लिमो ने एक पाकिस्तान ले लिया है और दुसरे पकिस्तान (कश्मीर) के लिए संघर्ष कर रहे है,ये कौम किसी भी धर्म के साथ दोस्ती से नहीं रह सकती है,लिहाजा अपने वजूद के लिए ये सब जरुरी है !
अपने बुजुर्गो से बात करने पर जानकारी होती है की इसमें नया कुछ भी नहीं है ये सब आजादी के समय से चला आ रहा है लेकिन हिन्दुओं में इतनी कट्टरता पहले नहीं थी ये अब बढ़ रही है !
आज के पहले कभी भी इस मुल्क में हिन्दू आतंकवाद का नाम नहीं सुना जाता था लेकिन अजमेर दरगाह मक्का मस्जिद माले गाँव और गोवा में सुनियोजित बम ब्लास्ट में हिन्दू संगठनो का नाम आने से चिंता होना स्वाभाविक है की कुछ तो कारण जरुर है जो समाज में असंतुलन बढ रहा है !

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh